Delhi Corona Updates: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 5760 नए केस सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों की जान गई है। इस दौरान राजधानी में संक्रमण दर 11.79 फीसदी रही। वहीं, दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण के 45140 सक्रिय मरीज हैं।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के आंकड़े जारी किए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में वहां पर 5760 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 14836 मरीज कोरोना संक्रमण की जंग जीत लिए हैं। दिल्ली में अबतक 17,97,471 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से 17,26,681 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अबतक 25,650 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर घटकर 1.43 फीसदी हो गई है। वहीं, अब दिल्ली में कोरोना संक्रमि मरीजों की संख्या 45140 हो गई है। इनमें से होम आइसोलेशन में 36838 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 231 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 21 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 2394 मरीज भर्ती हैं।