Delhi corona virus: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही यहां पर कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की जान भी जा रही है। इसको देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। बावजूद इसके देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में 17335 मामले आए थे।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
वहीं, अब स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज यानी शनिवार को आने वाले संभावित कोरोना संक्रमि मरीजों को लेकर आंकड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज 20,000 मामलों के आने की संभावना है। जबकि पॉजिटिविटि रेट कल से 1-2 फीसदी ज्यादा होने की संभावना है।
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 17,335 मामले सामने आए थे। बता दें कि, दिल्ली में कोरोना के खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं। इसके कारण उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।