Delhi corona virus: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी कोविड की चपेट में आए थे। हालांकि, अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection) का बड़ा विस्फोट हुआ है।
पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
वहां पर पुलिस के 1000 जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित लगभग 1000 जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी पॉजिटिव पुलिस कर्मी फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि, इससे पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कमिश्रन राकेश अस्थाना ने पुलिसकर्मियों को कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की थी। उन्होंने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की करते हुए कहा था कि, सभी पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान फेस मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और उचित तरीके से हाथों को धोना/सैनेटाइज करना चाहिए।
साथ ही कोरोना वैक्सीन को लगवाने की बात कही गई थी। गौरतलब है कि, दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के आंकड़े 22 हजार पार हो गए थे, जबकि इस अवधि में 17 लोगों की जान चली गयी थी।
कोविड नियमों का करें पालन
कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेसवार्ता की थी। इस दौरान उनकी तरफ से कहा गया था कि इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोविड के नियमों का सभी लोग पालन करें। कोविड के नियमों के पालन से लॉकडाउन जैसी स्थिति भी नहीं आएगी।
पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज