Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi corona virus: दिल्ली में कोरोना का बढ़ता जा रहा है कहर, प्राइवेट ऑफिस हुए बंद

Delhi corona virus: दिल्ली में कोरोना का बढ़ता जा रहा है कहर, प्राइवेट ऑफिस हुए बंद

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi corona virus: दिल्ली में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दिल्ली में अब सभी प्राइवेट ऑफिस (private office) बंद करने और सभी को वर्क फ्रॉम होम (work from home) करने का दिशा निर्देश जारी किया है। साथ ही सभी बार और रेस्तरां को बंद करने का आदेश दिया है। जो भी छूट की श्रेणी में आते हैं उन्हें इससे बाहर रखा गया है।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

पाबंदिया राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होगा लागू
बताया जा रहा है कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रेस्तरां और बार बंद करने के साथ ही रेस्तरां में बैठकर भोजन करने पर भी रोक लगा दी है। हालांकि, डीडीएमए (DDMA) ने लॉकडाउन (lockdown) को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीडीएमए (DDMA) ने एक बैठक की जिसमें दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे। बैठक में इस बात पर मंथन हुआ कि दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों को समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी लागू करना चाहिए।

पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत से अधिक
सोमवार को दिल्ली में एक दिन में कोविड के 19 हजार 166 नए केस सामने आए है और साथ ही कोरोना से 17 लोगों की मौत हो गई। जिसके कारण पॉजिटिविटी (positivity) रेट बढ़कर 25 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल चार मई के बाद सबसे अधिक है।

रिपोर्ट— प्रिया सिंह

पढ़ें :- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का किया एलान, 60 वर्षे से ज्यादा के बुजुर्गों को अब मिलेगा मुफ्त इलाज
Advertisement