Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी मैं अभी आफताब का केस समाप्त भी नहीं हुआ था तभी एक और हत्या का मामला सामने आया है जहां लिव इन पार्टनर ने अपने ही पार्टनर की हत्या कर दी| जिसके बाद से आरोपी को पटियाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपी रेखा रानी की हत्या के मामले में वांछित था। इस संबंध में 1 दिसंबर 2022 को थाना तिलक नगर में आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
बताया जा रहा है कि सीपी क्राइम रविंद्र यादव के अनुसार 2 दिसंबर 2022 को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनप्रीत गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी टीम ने तकनीकी तौर पर निगरानी रखी और आरोपी का पता लगाने में सफल हुई और आरोपी को पंजाब में ढूंढ लिया गया।