नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई। बचने के लिए एक परिवार के सदस्य सातवीं मंंजिल से नीचे कूद गए। हादसे में एक बेटा, एक बेटी और पिता की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है।
पढ़ें :- तेजस्वी के 'दही-चूड़ा भोज' में न पहुंचने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया, JJD प्रमुख ने छोटे भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा
दमकल विभाग के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित अपार्टमेंट (Apartment in Dwarka Sector-13) में आग लगने की खबर मिली थी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद हैं। आग इतनी भयावह थी कि लपटों से पूरी बिल्डिंग घिर गई, जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की लपटों से खुद को घिरा देखकर सातवीं मंजिल पर रहने वाला एक परिवार घबरा गया और दो बच्चों के साथ पिता ने छलांग लगा दी।
Delhi Fire Video : द्वारका में अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर भीषण आग, जान बचाने कूदे भाई-बहन फिर पिता, तीनों की मौत pic.twitter.com/2LznpIHQTE
— santosh singh (@SantoshGaharwar) June 10, 2025
पढ़ें :- Video-बिजनौर के नगीना में कुत्ता 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की कर रहा है परिक्रमा, चमत्कारिक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली है कि द्वारका सेक्टर 13 के शपथ सोसाइटी में 8वीं और 9वीं मंजिल पर आग लग गई। दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए, जिन्हें आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। बाद में इन बच्चों के पिता यश यादव (35 साल) भी बालकनी से कूद गए, उन्हें भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। यश यादव, फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे।
यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और सुरक्षित हैं। उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है। सोसायटी के सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है। बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं। हालात का जायजा लेने के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है। परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल में टीमें तैनात की गई हैं। बिल्डिंग में फंसे हो सकते हैं 2-3 लोग इससे पहले अधिकारी ने बताया था कि फ्लैट में दो-तीन लोग फंसे हो सकते हैं। फिलहाल, किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।