Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली सरकार के डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा को किया निलंबित, कोर्ट जाने की बात कही

दिल्ली सरकार के डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा को किया निलंबित, कोर्ट जाने की बात कही

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने डीजीएचएस की महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा (DGHS Director General Dr. Vandana Bagga) को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अतिरिक्त निदेशक डॉ. राजेश कुमार को वरिष्ठता के आधार पर डीजीएचएस (DGHS) का महानिदेशक व परिवार कल्याण के निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पढ़ें :- दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवा का बड़ा दाव: महिला सम्मान योजना को मंजूरी, कहा-हर महीने 1000 नहीं 2100 रुपए देंगे

स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव (मानव संसाधन-मेडिकल) ने यह आदेश जारी किया है। निलंबन का कारण नहीं बताया गया है लेकिन उनके खिलाफ विजिलेंस में शिकायत की गई थी। उधर, वंदना बग्गा (Vandana Bagga)ने निलंबन के विरोध में मुख्य चुनाव आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर विरोध जताया है। साथ ही उन्होंने कोर्ट जाने की बात भी कही है। उनका कहना है कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लगने के बाद बिना नोटिस दिए हुए किसी भी अधिकारी को निलंबित नहीं कर सकते। बता दें कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों व मोहल्ला क्लीनिक में खराब गुणवत्ता की दवा की आपूर्ति के मामले में डीजीएचएस (DGHS)  द्वारा गठित कमेटी ने क्लीनचिट दे दी थी । साथ ही इस मामले को बंद करने की सिफारिश की थी।

महानिदेशक डॉ. वंदना बग्गा (DG Dr. Vandana Bagga) ने इस सिफारिश को स्वीकार कर मामले बंद कर दिया था। साथ ही अतिरिक्त निदेशक द्वारा ब्लैक लिस्ट किए आपूर्ति करता वेंडरों को भी क्लीनचिट दे दी गई थी और अतिरिक्त निदेशक द्वारा की गई कार्रवाई वापस ले ली गई थी। जबकि इस मामले में उपराज्यपाल ने विजिलेंस की सिफारिश पर सीबीआई जांच (CBI Investigation) के निर्देश दिए थे।

जारी किया था हाई अलर्ट

बता दें कि रविवार को दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. वंदना बग्गा ने सभी अस्पतालों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। डीजीएचएस (DGHS) ने सभी 11 जिलों के जिला चिकित्सा अधिकारियों और एकीकृत रोग निगरानी समिति के राज्य प्रभारी के साथ बैठक करके मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए दिल्ली में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

पढ़ें :- Breaking-पंजाब में नगर निगम चुनाव तारीखों का एलान, 21 दिसंबर को होंगे चुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे

जारी की थी हेल्पलाइन

डीजीएचएस (DGHS) ने अस्पतालों को अलर्ट रहने, इन्फ्लुएंजा व सांस के गंभीर संक्रमण की बीमारी सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (SARI) के मामलों को रिपोर्ट करने व दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने को भी कहा था। साथ ही इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारियों (ILI ) व एसएआरआई जैसे मामलों को तुरंत इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म (IHFP) पर ऑनलाइन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने दिल्ली के सभी अस्पतालों को फ्लू, सर्दी, जुकाम के मरीजों पर नजर रखने के लिए कहा गया था। इसके अलावा डीजीएचएस (DGHS)  ने डेंगू और कोरोना मरीजों की मदद के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन (011-22307145/011-22300012) को एचएमपीवी (HMPV) मरीज की जानकारी देने के लिए भी एक्टिव कर दिया गया था।

Advertisement