Udaipur Files Controversy: बॉलीवुड एक्टर विजय राज की आने वाली फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म 11 जुलाई को यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। इस केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने ये फैसला सरकार की झोली में डाल दिया है। कोर्ट का मानना है कि जब तक इस मामले का सरकार कोई फैसला नही लेती है। तब तक इस फिल्म को नही रिलीज किया जाएगा।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
दर्जी की हत्याकांड पर बेस्ड है ये फिल्म
विजय कुमार की फिल्म दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड को दिखाया गया है। फिल्म पर आपत्ति जताते हुए जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही फिल्म को तुरंत बैन करने की मांग की था। फिलहाल, इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अभी मूवी को रिलीज करने पर रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट ने क्या कहा?
हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले को सरकार की मोड़ पर छोड़ दिया। कोर्ट ने कहा कि इसका फैसला सरकार लेगी। हालांकि, कोर्ट ने सरकार को सिर्फ 7 दिन का समय दिया है। इसका मतलब है कि सरकार को मात्र 7 दिन के अंदर अपना फैसला लेना होगा कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं होगी। मूवी की रिलीज से पहले याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल को मूवी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद जो उनका फैसला होगा कि वही फ़ाइनल होगा।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय