नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि एशिया के सबसे प्रदूषित शहरों में आठ भारत के हैं और इसमें दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है। मुख्यमंत्री ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता था लेकिन अब नहीं है।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने मीडिया केज रिए आई एक रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि एश्यिा में 10 प्रदूषित शहरों में से आठ भारत के हैं और इसमें दिल्ली नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे ट्वीट के बाद कुछ लोग पूछ रहे हैं कि हमने प्रदूषण के खिलाफ जंग जीत ली है क्या मैं संतुष्ट हूं? बिल्कुल भी नहीं।
यह उत्साहजनक है कि अब हम दुनिया के सबसे प्रदूषणकारी शहर नहीं रहे। यह हमें प्रोत्साहित करता है कि हम सही रास्ते पर हैं। हालांकि, हम दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनना चाहते हैं। यही हमारा लक्ष्य है।