Delhi Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी। इस लापरवाही के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें घटना की रात पीसीआर वैन व दो पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
रोहिणी जिले के जिन 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। वारदात के समय इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच पीकेट पर थे। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है।
बता दें कि जिस रूट पर ये घटना हुई, उस रूट पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने वारदात वाली रात तीन पीसीआर वैन व दो पिकेट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए थे।