Delhi Liquor Policy Case Live: दिल्ली शराब नीति केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई के सामने पेश होने के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंच चुके हैं। केजरीवाल के साथ के साथ में कई सारे दिग्गज नेता भी गए हैं। आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है जिसक लेकर दिल्ली प्रसाशन काफी सख्त नजर आ रही है। जहां प्रदर्शन हो रहा है वहां 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात करने का फैसला किया है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस पहुंच गए हैं। इस मामले को लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को बुला लिया। दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह वे हर दिन फरमान जारी करते हैं। लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए।
सीबीआई कार्यालय जाने से पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि सारे सवालों के जवाब देंगे। भाजपा के नेता मेरी गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं सीबीआई पर बीजेपी का नियंत्रण है।
केजरीवाल सबसे पहलेराजघाट पहुंचे। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और कैलाश गहलोत समेत तमाम वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम बापू के बताए अन्याय और ज़ुल्म के खिलाफ सत्य के रास्ते पर हैं। जीत सत्य की ही होगी।