Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई पूछताछ कर रही है। शराब नीति के मामले में आज उनसे पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सीबीआई कार्यालय के बाहर जुट गए हैं। इस दौरान वो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते धारा-144 लागू कर दिया गया है।
पढ़ें :- Hockey Women’s Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराया, तीसरी बार जीता खिताब
बता दें कि मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर जाने के लिए घर से निकलकर राजघाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे। सिसोदिया से पूछताछ के बाद आप नेताओं का दावा है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। खुद सिसोदिया ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है कि मुझे कुछ महीनों के लिए जेल में रहना होगा।
सिसोदिया के ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।