Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Delhi Mayor Election : MCD सदन की कार्यवाही भारी हंगामे के बीच स्थगित, तीसरी बार टला मेयर चुनाव

Delhi Mayor Election : MCD सदन की कार्यवाही भारी हंगामे के बीच स्थगित, तीसरी बार टला मेयर चुनाव

By संतोष सिंह 
Updated Date

Delhi Mayor Election : दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर दो बार हुए हंगामे के बीच एक बार फिर सोमवार 6 फरवरी को तीसरी बार हंगामा हुआ। जिसके बाद नगर निगम की कार्यवाही को तीसरी बार स्थगित कर दिया गया। बता दें कि दो प्रयासों के बीच आज तीसरी बार दिल्ली को नया मेयर मिलने की उम्मीद जतायी जा रही थी। लेकिन, हंगामे के कारण एमसीडी सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इस बैठक में दिल्ली के मेयर और स्थायी समित के 6 सदस्यों को चुनने के लिए वोटिंग की जानी थी। इससे पहले भी सदन में एमसीडी चुनाव को लेकर बैठक हो चुकी हैं। लेकिन दोनों बैठकों में सदन में भारी हंगामा हो गया। जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था।

दिल्ली नगरपालिका सदन में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने पर हुए हंगामे के बाद सोमवार को महापौर का चुनाव किए बिना सदन की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित कर दी गई। दिल्ली नगरपालिका सदन में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि दिल्ली नगरपालिका के सदन की कार्यवाही अगली तारीख तक स्थगित की जाती है।

बीजेपी ने तय किया है कि संविधान के हिसाब से कुछ नहीं होगा

AAP विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी ने तय कर लिया है कि संविधान के हिसाब से कुछ नहीं होगा। ये अपनी मनमानी पर उतर आये हैं। इसके अलावा आप MLA राजेश ने कहा कि हमको पता था कि ऐसा ही होगा और वही हुआ भी। ये लोग तय करके आये थे कि चुनाव नहीं होने देंगे।

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

बीजेपी चाहती ही नहीं है कि संविधान के हिसाब से चुनाव हो : शैली ओबरॉय

AAP की मेयर कैंडिडेट शैली ओबरॉय ने कहा कि बीजेपी चाहती ही नहीं है कि संविधान के हिसाब से चुनाव हो। इसलिये मनोनीत पार्षदों को धोखे से वोटिंग राइट दी जा रही है। ये बेहद ग़लत है इसलिये पहले भी हम सुप्रीम कोर्ट गये थे और अब फिर जा रहे है। कहा कि हमारे पास अब सुप्रीम कोर्ट जाने के अलावा अब कोई रास्ता नहीं बचता है। हम तुंरत कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव हो

MCD मेयर चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आज ही आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जायेगी । AAP नेता आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव हो। AAP नेता ने कहा कि आज ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

 

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

 

Advertisement