रविंशकर प्रसाद ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, इन कांग्रेस नेताओं के सारे वकतव्यों का पाकिस्तान में दुरुपयोग हो रहा है, जिस समय देश को एक स्वर में बोलना चाहिए उस समय आपके (कांग्रेस) नेता देश को और बदनाम कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। आज दुनिया भर के देश भारत के साथ हैं, ऐसे में क्या हम यहां पर एक सुर में नहीं बोल सकते? राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का क्या अपनी पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है?
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देशभर में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की आवाज उठ रही है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पहलगाम में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, वो पूरे देश ने देखी और पूरे देश में गुस्सा है। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने बिहार में स्पष्ट कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई गई, बहुत ही सद्भाव के माहौल में मौन रखा और सरकार के साथ मिलकर आतंकियों के खिलाफ सख्ती की कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी के नेता, उनके अध्यक्ष ने सार्वजनिक बयान दिया है कि वे सरकार के साथ हैं… लेकिन कांग्रेस के कुछ बड़े-बड़े नेता क्या-क्या बोल रहे हैं, क्यों बोल रहे हैं और इसका मकसद क्या है? आज हम बहुत पीड़ित हैं और दुखी हैं। हमें इन टिप्पणियों से बहुत ठेस पहुंची है।
साथ ही कहा, इन कांग्रेस नेताओं के सारे वकतव्यों का पाकिस्तान में दुरुपयोग हो रहा है, जिस समय देश को एक स्वर में बोलना चाहिए उस समय आपके (कांग्रेस) नेता देश को और बदनाम कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। आज दुनिया भर के देश भारत के साथ हैं, ऐसे में क्या हम यहां पर एक सुर में नहीं बोल सकते? राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का क्या अपनी पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है?
इसके साथ ही कहा, जब 26/11 हुआ था, तब मैं पार्टी का प्रमुख प्रवक्ता था और मुझे पार्टी की ओर से कहा गया था कि सिर्फ एक लाइन लेनी है कि हम सरकार के साथ हैं। हम यही अपेक्षा कांग्रेस से भी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस के कुछ बड़े बड़े नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे हमें ठेस लग रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि जंग जरूरी नहीं है हम इस जंग के पक्ष में नहीं हैं और पाकिस्तान इसे पूरा प्ले कर रहा है।