पढ़ें :- ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा...चुनाव की तारीख के एलान के बाद बोले केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली मेयर चुनाव में पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल (Mukesh Goyal) होंगे। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दे दी है। बता दें कि पीठासीन अधिकारी सदन का सबसे वरिष्ठ पार्षद होता है। सीएम ऑफिस ने फाइल एलजी दफ्तर को भेजी है। अगर एलजी को मुकेश गोयल के नाम पर आपत्ति हुई तो फाइल उन्हें राष्ट्रपति को भेजनी होगी। 26 अप्रैल को दिल्ली में मेयर का चुनाव होना है।
यहां पर, इस बात का जिक्र करना जरूरी है कि आप ने मौजूदा मेयर डॉ. शेली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर मोहम्मद इकबाल को ही इस बार भी पार्टी प्रत्याशी बनाने की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी थी। बीजेपी ने मेयर पद के लिए ग्रेटर कैलाश की पार्षद शिखा राय और डिप्टी मेयर पद के लिए सोनिया विहार की पार्षद सोनी पांडेय को उम्म्मीदवार बनाया है।
शिखा राय और सोनी पांडे ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे दिल्ली बीजेपी के महासचिव हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में एमसीडी सचिव कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मल्होत्रा ने कहा कि बीजेपी एक अच्छा, स्वच्छ और मजबूत नगर निगम चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें उम्मीद है कि निगम के सभी पार्षद बीजेपी प्रत्याशी का चयन करेंगे। वहीं शिखा राय ने कहा कि वह सभी पार्षदों के सामने एमसीडी के लिए अपना विजन लेटर पेश करेंगी और उसी के आधार पर उनका समर्थन मांगेंगी।
निवर्तमान मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय
पढ़ें :- गलत पानी के बिल को भरने की जरूरत नहीं, चुनाव बाद उसे माफ़ कर दिया जाएगा...केजरीवाल का एक और बड़ा वादा
डॉ. शैली ओबेरॉय आप नेता हैं। वह निवर्तमान मेयर भी हैं। वह ईस्ट पटेल नगर से पार्षद हैं। इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट स्टडीज से पीएचडी हैं। आप नेतृत्व ने उन्हें इस बार भी एमसीडी मेयर
पद के लिए प्रत्याशी बनाया है।
शिखा राय
शिखा राय दिल्ली बीजपी की नेता हैं। वह ग्रेटर कैलाश वार्ड से दूसरी बार पार्षद चुनी गई हैं। वह पेशे से वकील हैं। इससे पहले वह एसडीएमसी स्टैंडिंग कमेटी की चेयरमैन और सदन की नेता की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।बीजेपी ने इस बार उन्हें मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है।
निवर्तमान डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल
आले मोहम्मद इकबाल चांदनी महल वार्ड से पार्षद हैं। वह आप विधायक शोएब इकबाल के पुत्र हैं। वह तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं। साथ ही वो निवर्तमान डिप्टी मेयर भी हैं।
पढ़ें :- BJP Candidates List Delhi Election: भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की; चेक करें किसे-कहां से मिला टिकट
सोनी पांडे
सोनी पांडे पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से पहली बार पार्षद चुनी गई हें। वह बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा की भी सदस्य हैं। साथ ही लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हैं।