नई दिल्ली। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri Metro Station) की चारदीवारी का एक साइड स्लैब गुरुवार दोपहर गिर गया है । दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, घटना में घायल एक व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। कम से कम 3 से 4 लोग घायल हो गए है। एक व्यक्ति मलबे में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं है। डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जॉय टिर्की (DCP North East Joy Tirkey) ने बताया कि जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस (Local Police) और मेट्रो स्टाफ (Metro staff) मौके पर मौजूद हैं। घटना में केस दर्ज कर लिया गया है। पिंक लाइन पर गोकलपुरी से शिव विहार के बीच मेट्रो का परिचालन भी रोक दिया गया है।
पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
slab of the boundary wall at Gokulpuri metro station collapsed today. One person injured in the incident was rushed to a nearby hospital, according to Delhi Fire Service.#GokulpuriMetroStation #DelhiNews #DelhiFireService pic.twitter.com/oZNGhi354y
— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 8, 2024
गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri Metro Station) हादसे पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें करीब 11 बजे गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन (Gokulpuri Metro Station) की चारदीवारी (पूर्वी तरफ) का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिरने की जानकारी मिली थी। इस हादसे में कम से कम 3 से 4 लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति मलबे में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों की मदद से मलबे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाला। घटना के वक्त वह अपनी स्कूटी पर सवार था। उस घायल शख्स को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की मानें तो घायल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।आगे की जानकारी जुटाई जा रही है। जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और फिलहाल आगे की जांच जारी है।