Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां के महिपालपुर इलाके में बदमाशों ने लूट के बाद कार चालक को सड़क पर काफी दूर तक घसीटा। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको देखकर हर कोई हैरान हो गया। वीडियो में शख्स कार के नीचे पहिए के फंसा नजर आ रहा है। कार के पीछे चल रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- पार्लियामेंट के पास शख्स ने खुद को किया आग के हवाले, पुलिस के भी उड़े होश
बताया जा रहा है कि, मंगलवार देर रात करीब 11:20 बजे पीएस वीके नॉर्थ में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि एनएच 8 की सर्विस रोड के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। पुलिस की जांच में शव की शिनाख्त 43 वर्षीय बिजेंदर के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि बिजेंदर टैक्सी चालक था। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्स देर रात सड़क पर घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस शख्स को घसीटता जा रहा था, उसकी मौत हो गई। दरअसल, वो कार के निचले हिस्से में फंसा हुआ था, लेकिन कार चलाने वालों ने कार नहीं रोकी।