दिल्ली के औरंगजेब लेन का नाम बदल कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन रख दिया गया है। नई दिल्ली नगर पालिक परिषद के अधिकारियों ने बुधवार को यह घोषण की। नई दिल्ली नगर पालिक परिषद की बैठक के दौरान औरंगजेब लेन का नाम बदल कर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन रखने को मंजूरी दी गई।
पढ़ें :- Weather Updates: बारिश के दस्तक से बढ़ेगी ठंड, जानिए यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
अब लेन का नाम भी बदल दिया गया है
दरअसल, नई दिल्ली नगर पालिक परिषद ने अघस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। अब लेन का नाम भी बदल दिया गया है।
बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम करने पर विचार…
औरंगजेब लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वी राज रोड से जोड़ती है। नई दिल्ली नगर पालिक परिषद क्षेत्र के अंतर्गत औरंगबेज लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम करने पर विचार करने के लिए परिषद के सामने प्रस्ताव रखा गया था।
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
देश के महापुरुषों को पहचान देने की जरुरत है
इस प्रस्ताल को मंजूरी अब मिल रही है। इस मामले में नई दिल्ली नगर पालिक परिषद के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने मीडिया से बताया कि लोगों की भावनाओं का सम्मान करने और देश के महापुरुषों को पहचान देने की जरुरत है। उनके सम्मान के तौर पर अतीत में भी मार्गों, सड़कों और संस्थानों का नाम बदला गया है।