Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1375 नए मरीज आए हैं। हालांकि, इस अवधि में कोरोना संक्रमित 909 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 7.01 फीसदी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 19622 कोरोना के टेस्ट किए गए थे।
पढ़ें :- Ayodhya Accident : अयोध्या सड़क हादसे में मेदांता के डॉक्टर, स्टाफ समेत तीन की मौत, 15 घायल
इसमें 13367 आरटीपीसीआर व 6255 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। होम आइसोलेशन में 2108 उपचाराधीन हैं, जबकि एक दिन पहले इन मरीजों की संख्या 1910 थी। हालांकि, एक दिन में मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार तक भर्ती मरीजों की संख्या 149 थी, जोकि बुधवार तक 169 पर पहुंच गई है। वहीं, बीते 24 घंटे में 23613 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 2351 लोगों ने पहली व 7057 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।