Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से आज ईडी (ED) दिल्ली शराब नीति से संबन्धित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) में पूछताछ करने वाली है। इससे पहले ईडी (ED) ने दिल्ली सरकार के श्रम और समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) के घर छापेमारी की है। यहां पर जांच एजेंसी के अधिकारियों की ओर से गुरुवार सुबह से ही सर्च जारी है।
पढ़ें :- पोर्नोग्राफी केस में ईडी का राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन; घर और ऑफिस पर छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह श्रम और समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के सरकारी आवास समेत 9 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची और तलाशी की शुरुआत की। सूत्रों के मुताबिक, चीन से हवाला के जरिए आए पैसे को लेकर यह छापेमारी की गई है। मंत्री के सिविल लाइंस इलाके स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची। आवास और अन्य ठिकानों के बाहर अर्धसैनिक बलों के अधिकारी तैनात रहे। ईडी की ये कार्रवाई ऐसी वक्त पर हुई है जब केजरीवाल को गुरुवार सुबह 11 बजे ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
बता दें कि शराब नीति घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के दौरान अब तक आप के तीन नेता गिरफ्तार हो चुके हैं। जिसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह का नाम शामिल है। ये तीनों वर्तमान समय में जेल में बंद हैं। ऐसे में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं।