Delhi News: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले पर सवाल उठाने के बाद वो लगातार चर्चाओं में हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व राज्यपाल शनिवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ आरके पुरम थाने पहुंचे हैं। कुछ लोगों का दावा है कि उन्हें हिरासत में लिया गया है।
पढ़ें :- बीजेपी हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं: संजय सिंह
False information is being spread on social media handles regarding detention of Sh. Satyapal Malik, Ex. Gov.
Whereas, he himself has arrived at P.S. R K Puram alongwith his supporters. He has been informed that he is at liberty to leave at his own will.#DelhiPoliceUpdates
— Delhi Police (@DelhiPolice) April 22, 2023
पढ़ें :- दिल्ली-NCR में बढ़ा प्रदूषण: आज से ग्रेप-2 लागू होने के बाद इन गतिविधियों पर रहेंगी पाबंदियां
हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि, सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) को न तो हिरासत में लिया गया है, न ही गिरफ्तार किया गया है। वो स्वयं थाने आए हैं। आर. के. पुरम सेक्टर-9 के एक पार्क में कुछ लोग एकत्र हुए थे, जहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। उन लोगों को पुलिस थाने लेकर आई थी।