नई दिल्ली। ‘रामायण सर्किट’ (Ramayana Circuit) की पहली ट्रेन रविवार को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन (Safdarjung Railway Station) से प्रस्थान करेगी। 17 दिनों की इस यात्रा में भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या (Ayodhya), सीतामढ़ी (Sitamarhi) और चित्रकूट (Chitrakoot) सहित कई प्रमुख स्थान शामिल हैं। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बताया यह डीलक्स एसी ट्रेन 1st AC और 2nd AC जैसे दो प्रकार के एकोमोडेशन प्रदान करती है। इसमें प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) और सुरक्षा गार्ड (Security Guard) जैसी सुरक्षा विशेषताएं भी हैं। ट्रेन में 2 बढ़िया भोजन रेस्तरां, एक आधुनिक रसोईघर, डिब्बों में शावर कक्ष आदि भी हैं।
पढ़ें :- रामभद्राचार्य का बड़ा खुलासा, बोले- मेरे कहने पर राजस्थान की सत्ता ब्राह्मण को सौंपी गई,भजनलाल शर्मा को बनाया गया मुख्यमंत्री
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए श्री रामायण यात्रा (Shri Ramayana Yatra) की एक श्रृंखला योजना बनाई है, जो कोविड-19 की बेहतर स्थिति को देखते हुए ट्रेनों द्वारा घरेलू पर्यटन को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने का प्रतीक है।
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बताया कि उसने अपनी तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेनों और डीलक्स पर्यटक ट्रेनों का उपयोग करते हुए बजट और प्रीमियम सेगमेंट के पर्यटकों की आवश्यकता को समझते हुए ट्रेन टूर पैकेज की योजना बनाई है। आईआरसीटीसी (IRCTC) ने कहा कि रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) पर पहली ट्रेन 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू होगी । उसके बाद अगले महीने में चार अन्य रेलगाड़ियां भी रवाना होंगी।
इसके अलावा, अन्य पैकेज में 12 रात/13 दिन की श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै (Shri Ramayana Yatra Express-Madurai) शामिल है, जो 16 नवंबर को चलेगी। बयान में कहा गया है कि दक्षिण भारत के तीर्थ पर्यटन बाजार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-मदुरै (Shri Ramayana Yatra Express-Madurai) का संचालन अपनी बजट श्रेणी की ट्रेन के साथ करेगी जिसमें स्लीपर श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन मदुरै से डिंडीगुल, तिरुचिरापल्ली, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, चेन्नई सेंट्रल, रेनिगुंटा और कडप्पा में बोर्डिंग पॉइंट के साथ शुरू होगी। यह हम्पी, नासिक, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी को कवर करेगी और मदुरै लौटेगी।
श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्रीगंगानगर (Shri Ramayana Yatra Express-Sri Ganganagar) का 16 रात/17 दिन का पैकेज भी है और ट्रेन 25 नवंबर को रवाना होगी। वहीं, उत्तर भारत के बजट खंड के पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस-श्री गंगानगर (Shri Ramayana Yatra Express-Sri Ganganagar) को अपनी तीर्थ विशेष पर्यटक ट्रेनों के साथ संचालित कर रहा है।
पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’
‘रामायण सर्किट’ (Ramayana Circuit) की ट्रेन अबोहर-मलौत, बठिंडा, बरनाला, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, आगरा फोर्ट, इटावा और कानपुर में बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग पॉइंट के साथ श्री गंगानगर से शुरू होगी। यह ट्रेन अयोध्या, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम, कांचीपुरम को कवर करेगा और श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)लौटेगी।