नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के सिरसपुर जीटी रोड (Siraspur GT Road, Delhi) पर बुधवार देर रात दो गाड़ियों की भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक ट्रक नांगलोई के पास से कांवड़ यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रहा था। इस दौरान दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक ने डिवाइडर को पार कर जीटी करनाल रोड (GT Karnal Road) पर विपरीत दिशा में आ रहे कांवड़ियों के ट्रक को टक्कर मार दी।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
जानकारी के मुताबिक ट्रक में 20 से 23 लोग कांवड़ (Kanwar) लेने जा रहे थे, जिसमें से 15 लोग घायल हो गए, जबकि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए सत्यवादी हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला में भर्ती कराया गया है, दो लोगों को हायर सेंटर (Higher Center) रेफर कर दिया है। साथ ही पांच अन्य घायलों को जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि अलीपुर पुलिस थाना (Alipore Police Station) में देर रात करीब पौने एक बजे एक पीसीआर कॉल (PCR call) मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि सिरसपुर जीटी रोड पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। आरोपित ट्रक चालक घटना के बाद से फरार है। अलीपुर थाना पुलिस ने 279/304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।