नई दिल्ली। दिल्ली में जल संकट (Delhi Water Crisis) के बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कहा कि एडीएम-एसडीएम (ADM-SDM) पानी की पाइपलाइन की मॉनिटरिंग करेंगे। सरकार का कहना है कि कहीं भी पानी की लीकेज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि हम एक बूंद पानी भी बर्बाद नहीं होने देंगे।
पढ़ें :- Video : राहुल, बोले-लहसुन 400 पार, बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट, कुंभकरणी नींद सो रही मोदी सरकार
मंत्री आतिशी (Minister Atishi) ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन में एडीएम और एसडीएम (ADM-SDM) स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की एक टीम तैनात की जाएगी। आतिशी ने कहा कि यह टीम पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल के रूप में कार्य करेंगे। जिससे लोगों को पर्याप्त मात्रा में जल मिल सके।
दिल्ली में जल संकट के बीच कई जगहों पर बर्बाद हो रहा पीने का पानी
देश की राजधानी में व्याप्त गंभीर पेयजल संकट के बीच अनेक स्थानों पर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। कई जगह पाइप लाइन लीक होने के कारण पीने का पानी लोगों के नलों के बजाय नालों में बह जाता है। पाइप लाइन लीक होने के मामले नई दिल्ली इलाके में देखने को मिल रहे हैं। यह हालात तब हैं जब पानी संकट व पानी बर्बाद होने के मामले को लेकर दिल्ली व हरियाणा सरकार और दिल्ली सरकार व उपराज्यपाल आमने-सामने हैं।
राजधानी में आईटीओ (ITO) स्थित अन्ना कॉलोनी (Anna Colony) में पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन में बड़ी लीकेज देखने को मिली। इस कारण यहां पीने का पानी बर्बाद हो रहा था। इलाके के निवासियों ने बताया कि पाइप लाइन में कई महीने से लीकेज है। इस बारे में कई बार जल बोर्ड को अवगत कराया। इस कॉलोनी के पास ही एक अन्य स्थान पर भी पाइप लाइन लीक हो रही थी। आईटीओ (ITO) स्थित बहादुर शाह जफर मार्ग पर हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के पास कई माह से पाइप लाइन में लीकेज मिली और यहां भी रोज काफी पानी बर्बाद हो रहा था।
पढ़ें :- जैसे लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन दिलवाई, वैसे ही दिल्लीवालों के रुके हुए काम करवायेंगे: आतिशी
चिराग दिल्ली में भी पाइप लाइन लीक हो रही है। यहां पर भी पानी बर्बाद होने का सिलसिला निरंतर जारी है। इसके अलावा नई दिल्ली के कई इलाकों में पाइप लाइन जर्जर हालत में है। इन स्थानों पर पाइप लाइनों के बड़े हिस्से से जंग के टुकड़े टूट हुए हैं।