Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi news: ऊर्जा मंत्री आतिशी ने LG वीके सक्सेना को लिखा पत्र, दिल्ली की हालात इमरजेंसी जैसी

Delhi news: ऊर्जा मंत्री आतिशी ने LG वीके सक्सेना को लिखा पत्र, दिल्ली की हालात इमरजेंसी जैसी

By प्रिया सिंह 
Updated Date

दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने LG वीके सक्सेना को पत्र लिखते हुए आरोप लगाया कि सरकरा द्वारा LG से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है ना ही बिजली सब्सिडी संबंधित कैबिनेट के फैसले की फाइल लौटाई जा रही हैं। आतिशी ने LG को भेजे पत्र में लिखा, “मैं आज पूरे दिन एक अहम मामले में आपसे मिलने के लिए लगातार 5 मिनट मांगती रही।

पढ़ें :- Viral Video: मुरादाबाद में झाड़फूंक के बहाने युवती से कर रहा था छेड़छाड़, युवती की मां ने चप्पलों से की पिटाई

उपराज्यपाल से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा

दोपहर 3 बजे मेरे दफ्तर ने बताया कि आज आप उपलब्ध नहीं, शाम 5:30 बजे मेरे दफ्तर को बताया गया कि मामला आपके सामने रखा गया है और मुझे इसके बारे में बाद में बताया जाएगा. एक निर्वाचित सरकार की मंत्री को उपराज्यपाल से मिलने का समय नहीं दिया जा रहा।”

दिल्ली की हालात एक दम इमरजेंसी हो गई

साथ ही आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की हालात एक दम इमरजेंसी जैसी हो गई है। लाखों उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी नहीं मिली है। आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को पहले से ही यह आशंका थी कि बीजेपी दिल्ली के लाखों घरों को मिलने वाली बिजली की सब्सिडी रोकना चाहती है लेकिन अब दिखाई दे रहा है कि क्या होने जा रहा है।

पढ़ें :- Video: दिल्ली में कॉस्टेबल को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल
Advertisement