Ducati DesertX Rally : एडवेंचर के शौकीन लोगों की पहली पसन्द डुकाटी डेजर्ट एक्स रैली एडवेंचर बाइक अप्रैल में लॉन्च की गई थी। इस बाइक की कीमत 23.7 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस मॉडल की पहली बाइक दिल्ली में एक ग्राहक को सौंपी गई है।
पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?
पावरट्रेन
डुकाटी डेजर्ट एक्स रैली बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर बनाई गई है। इसमें 937cc, लिक्विड-कूल्ड, एल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 108bhp की पावर और 92Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
डुकाटी डेजर्ट एक्स रैली एडवेंचर बाइक में 6 राइडिंग मोड- अर्बन, स्पोर्ट, टूरिंग, वेट, एंडुरो और रैली हैं। वहीं ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।