लखनऊ। भारत में ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक (Oben Rorr Electric Bike) की डिलीवरी इसी हफ्ते शुरू हो सकती है। बाइक कंपनी ने बेंगलोर में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोल रखा है, जिससे कंपनी को 21,000 तक की बुकिंग मिलने की उम्मीद है। कंपनी के मुताबिक, ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल (Oben Rorr Electric Bike) भारत सरकार की तरफ से जारी किये गए नए नियमों और सुरक्षा मानकों के अनुरूप है।
पढ़ें :- Royal Enfield Goan Classic 350 : रॉयल एनफील्ड गोअन क्लासिक 350 बाइक लांच , जानें कीमत और खासियत
ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक (Oben Rorr Electric Bike) के पावर ट्रेन की बात करें तो, इसमें कंपनी ने खुद से तैयार किए गए 10kW की IPMSM मोटर का इस्तेमाल किया है। दावा किया जा रहा है कि IPMSM मोटर इस बाइक को केवल 3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में मदद करती है। इस बाइक की टॉप-स्पीड 100 किमी/घंटा बतायी गयी है।
कंपनी ने बाइक में लिथियम फेरॉस फास्फोरस (Lithium Ferrous Phosphorus) बेस्ड सेल टेक्नोलॉजी वाली बैटरी (Battery) का इस्तेमाल किया है, जोकि बाकी बैटरियों के मुकाबले दोगुनी बैटरी लाइफ और 50% ज्यादा हीट की क्षमता रखती है। इसमें 4.4 kWh की बैटरी होगी, जो बाइक की IDC राइडिंग रेंज 187 किमी तक प्रदान करेगा। कंपनी का कहना है कि ओबेन रोरर इलेक्ट्रिक बाइक को घर में ही 120 मिनट्स यानि 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।