Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिक​ल कॉलेज व हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ में अब भर्ती होंगे डेंगू के मरीज

स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिक​ल कॉलेज व हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ में अब भर्ती होंगे डेंगू के मरीज

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। स्टेट नेशनल होम्योपैथिक मेडिक​ल कॉलेज व हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ (State  National Homoeopathic Medical College and Hospital Lucknow) में अब डेंगू के मरीज भी भर्ती हो सकेंगे। अब तक केवल ओपीडी में मरीज देखे जा रहे थे। डेंगू के केस बढ़ते देख अब मरीजों को भर्ती कर इलाज का फैसला लिया गया है। इसके लिए दस बेड का अलग वॉर्ड तैयार करने के साथ ही स्पेशल काउंटर भी बनाया गया है। कॉलेज में रोज करीब दो हजार की ओपीडी होती है। वर्तमान में 300 के करीब बुखार पीड़ित आ रहे हैं। इनमें भी 15 से 20 मरीज डेंगू पीड़ित मिल रहे हैं। प्रिसिंपल प्रो. विजय पुष्कर (Principal Prof. Vijay Pushkar) के अनुसार डेंगू के मद्देनजर तमाम इंतजाम करने के साथ ही जरूरी दवाओं की डिमांड भी भेजी जा चुकी है। कॉलेज में डेंगू के लिए अलग दवा काउंटर शुरू करने के साथ ही स्पेशल वॉर्ड भी बनाया गया है।

पढ़ें :- Darbar Day : कॉल्विन तालुकेदार्स कॉलेज मैदान में ओल्ड बॉयज ने दिखाया जलवा,वर्तमान छात्रों को 145 रनों से हराया

कॉलेज के  असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार (Assistant Professor Dr. Jitendra Kumar) ने बताया कि डेंगू के मरीजों के इलाज मेंं यूपेटोरियम परफोलिएटम 30 (Eupatorium perfoliatum 30),आर्सेनिक एल्बम 30 ( Arsenic album 30) की दवा काफी कारगर है। डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि इससे डेंगू के मरीजों की सेहत में बहुत  जल्दी सुधार होता है।

Advertisement