Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Deoria Killings : सीएम योगी बोले-देवरिया की घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, दिया ये निर्देश

Deoria Killings : सीएम योगी बोले-देवरिया की घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, दिया ये निर्देश

By संतोष सिंह 
Updated Date

देवरिया। यूपी (UP) के देवरिया जिले (Deoria District) में रुद्रपुर कोतवाली (Rudrapur Kotwali) के फतेहपुर के लेहड़ा टोला पर सोमवार की सुबह भूमि के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (Former District Panchayat member Prem Yadav) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, उसके प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ आरोपी पक्ष सत्यप्रकाश दुबे (Accused party Satyaprakash Dubey) के दरवाजे पर पहुंच गई। धारदार हथियार और असलहों से लैस लोगों ने पति-पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला, जबकि एक बेटा गंभीर रुप से घायल है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : सीएम योगी ने महानायक अमिताभ बच्चन को बनाया ब्रांड एंबेसडर, महाकुंभ की महिमा का दुनिया में करेंगे बखान

इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतृप्त परिजनों के साथ हैं। सीएम योगी ने एडीजी, कमिश्नर व आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्रवाई तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

बता दें कि सुबह-सुबह देवरिया जिले (Deoria District)  में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जमीन के विवाद में छह लोगों की हत्या हो गई है। पहले एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या की जाती है। उसके बाद प्रतिशोध में गांव की भीड़ आरोपी परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ती है। उन्होंने एक लाइन से पूरे परिवार को दर्दनाक मौत दे दी।

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर कोतवली (Rudrapur Kotwali)  के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (Former District Panchayat member Prem Yadav)  की एक जमीन लेहड़ा टोला निवासी सत्य प्रकाश दुबे (Satyaprakash Dubey) के दरवाजे के पास है। जिसका विवाद काफी समय से दोनों पक्षों में चला आ रहा है। इसमें प्रेम ने धान की रोपाई कराई थी।सुबह विवादित भूमि पर प्रेम गए थे और इसी बीच सत्य प्रकाश दुबे (Satyaprakash Dubey) से विवादित भूमि को लेकर बहस हो गई। देखते ही धारदार हथियार से पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या कर दी गई। कुछ ही देर में काफी संख्या में लोग सत्य प्रकाश दुबे (Satyaprakash Dubey)  के दरवाजे पर पहुंच गए। वहां जो मिला उसकी हत्या करने लगे।

यहां असलहे से लैस लोगों ने फायरिंग करते हुए धारदार हथियार से सत्य प्रकाश की हत्या कर दी। भीड़ घर में घुस गई और उनकी पत्नी किरण, बेटी शलोनी (18), नंदनी (10) और बेटा गांधी (15) की हत्या कर दी। जबकि एक बेटा अनमोल (8) गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। बवाल की सूचना पर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
Advertisement