Deportation of Indians from US: अमेरिका में ट्रंप प्रशासन बड़ी संख्या में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ निर्वासन अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत सोमवार (3 फरवरी) को एक अमेरिकी सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वॉइट हाउस में वापसी के बाद यह भारतीयों का देश में पहला निर्वासन है।
पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की कि C-17 सैन्य विमान अवैध प्रवासियों को लेकर कम से कम 24 घंटे के अंदर भारत पहुंचेगा। रिपोर्ट के अनुसार, भारत सबसे दूर स्थान है जहां निर्वासन फ्लाइट जाएगी। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) के साथ अमेरिका में भारतीय अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर बातचीत की थी।
इससे पहले भारत ने अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति जताते हुए करीब 18,000 अवैध आप्रवासियों की वापसी की बात कही थी। ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ पिछले महीने फोन पर हुए बातचीत के दौरान अवैध आप्रवासन पर चर्चा की थी। ट्रंप ने बताया कि भारत अवैध आप्रवासियों को वापस लेने के मामले में सही कदम उठाएगा। वॉइट हाउस के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई और दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर चर्चा की गई।
बता दें कि ट्रंप सरकार अवैध प्रवासियों के निर्वासन अभियान में अमेरिकी सेना की मदद ले रही है। सैन्य अड्डों का इस्तेमाल प्रवासियों को रखने के लिए किया जा रहा है। अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं। अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सैन्य विमान का उपयोग किया जा रहा है।