लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में मरीजों के इलाज में अब भी लापरवाही सामने आ रही है। यही नहीं मरीजों और तीमारदारों के साथ बदसलूकी भी हो रही है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इसके बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सख्त रूख अपनाया है।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
उन्होंने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार 45 वर्षीय महिला सरिता को न्यूरो संबंधी समस्या के कारण उपचार के लिए लाया गया था। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीमारदारों ने उपचार का अनुरोध किया लेकिन न्यूरो सर्जरी विभाग के जूनियर डॉक्टर अैर रेजीडेंट ने इलाज तो दूर उल्टा तीमारदारों से बदसलूकी की।
के०जी०एम०यू, लखनऊ में अपनी माँ के इलाज हेतु आये एक बेटे के साथ अभद्र व्यवहार व उचित इलाज न होने के प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर मैंने उक्त प्रकरण पर जिम्मेदार अधिकारियों से आख्या प्रस्तुत करने एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) April 17, 2022
पढ़ें :- UP By Election Exit Poll: जानिए यूपी की 9 सीटों पर किसको मिल रहीं कितनी सीटें
इसकी शिकायत डिप्टी सीएम तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले को तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने केजीएमयू प्रशासन को फटकार लगाई। फटकार के बाद महिला का इलाज शुरू किया गया। ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने केजीएमयू प्रशासन से संबंधित मामले में रिपोर्ट भी तलब की है।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि, के०जी०एम०यू, लखनऊ में अपनी मां के इलाज हेतु आये एक बेटे के साथ अभद्र व्यवहार व उचित इलाज न होने के प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर मैंने उक्त प्रकरण पर जिम्मेदार अधिकारियों से आख्या प्रस्तुत करने एवं जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।