Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Desi Jugad video: अपनी गाय को घुमाने का शख्स ने निकाला गजब रास्ता, देखते ही सर पकड़ लेंगे आप

Desi Jugad video: अपनी गाय को घुमाने का शख्स ने निकाला गजब रास्ता, देखते ही सर पकड़ लेंगे आप

By आराधना शर्मा 
Updated Date
Desi Jugad vide: संसार में हर जगह जुगाड़ का बोल बाला है, देशी हो या विदेशी हर जगह काम निकालने का कोई न कोई जुगाड़ चल ही जाता है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसा देसी जुगाड़ का वीडियो दिखाने जा रहें हैं जिसे देख आपके होश उद जाएँगे और आप यही कहेंगे वाह भाई वाह…

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जाता है कि शख्स अपनी गाय को दूर ले जाने के लिए एक जगह का जुगाड़ लगता है। इस शख्स ने गाय को दूर ले जाने के लिए न तो कोई टेंपो का यूज़ किया न ही किसी प्रकार की चार-पहिया वाहन इस्तेमाल। उसने अपनी दो पहिया वहन पर ही गाय को दूसरी जगह ले गया। हो गए न हैरान, लेकिन है। यकीनन न हो तो आप खुद वीडियो देख सकते हैं।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, शख्स ने गाय को पीछे की सीट पर बैठाने के बाद उसे रस्सी से बांध दिया है। गाय को रस्सी से बांधने के बाद शख्स आगे बैठकर बाइक चला रहा है। वहीं गाय भी आराम से बैठकर बाइक का आनंद ले रही है। ऐसे में सड़क पर दूर लोग भी शख्स के इस जुगाड़ को देखकर दंग रह जाते हैं। वहीं एक कार वाला शख्स के इस जुगाड़ को कैमरे में कैद कर लेता है।
पढ़ें :- Video- मुस्लिम महिला का हलाला को लेकर छलका दर्द, ससुर ने कई महीनों तक बनाए संबंध, अपने शौहर की मां बनना पड़ा
Advertisement