नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। विपक्षी दल इस घटना को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, बंगाल एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।
पढ़ें :- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक जारी, मृतकों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन
जेपी नड्डा ने कहा कि, पश्चिम बंगाल में युवा महिला पीजी छात्रा के साथ जो घटना घटी है, वह सच में दिल दहला देने वाली है…मैं इसकी निंदा करता हूं और दुख व्यक्त करता हूं कि ऐसी अमानवीय घटना घटी है। जिस तरह से यह घटना घटी और जिस तरह से सरकार ने इसे छिपाने की कोशिश की है, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वो कम है।
उन्होंने कहा कि, बंगाल एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आए दिन पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। यह सबकुछ एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद हो रहा है, जो और भी चिंताजनक है। जेपी नड्डा ने आगे कहा, जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं CBI जांच के लिए उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं, मुझे विश्वास है कि CBI जांच से सच्चाई सामने आएगी।