Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद मोदी-शाह संसद में आकर नहीं देते बयान, ये लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने जैसा है : मल्लिकार्जुन खड़गे

गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद मोदी-शाह संसद में आकर नहीं देते बयान, ये लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने जैसा है : मल्लिकार्जुन खड़गे

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में संसद की सुरक्षा चूक मामले में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है। विपक्षी सांसदों ने संसद में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मंगलवार को भी लोकसभा से विपक्षी सांसदों का निलंबन जारी रहा है।

पढ़ें :- BJD-BJP के खोखले वादों से तंग आ चुकी है ओडिशा की जनता, देने जा रही है करारा जवाब : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या और संसद की मर्यादा को भंग करने के ख़िलाफ़, गांधी प्रतिमा पर हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह ने सदन की गरिमा का अपमान किया है। गंभीर सुरक्षा चूक के बावजूद वो संसद में आकर बयान नहीं देते।

पढ़ें :- 2013 में पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लिखित विरोध सिर्फ गुजरात के तत्कालीन सीएम मोदी ने किया था : जयराम रमेश

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुःख है कि इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को ससपेंड किया गया। ये लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने जैसा है, सदन की मर्यादा पर गहरी ठेस है।

Advertisement