Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Dev Uthani Ekadashi upay : देवउठनी एकादशी पर गरीबी दूर  करने के लिए करें ये उपाय , मिलेगी कर्ज से मुक्ति

Dev Uthani Ekadashi upay : देवउठनी एकादशी पर गरीबी दूर  करने के लिए करें ये उपाय , मिलेगी कर्ज से मुक्ति

By अनूप कुमार 
Updated Date

Dev Uthani Ekadashi upay : हिन्दू धर्म में देवउठनी एकादशी को बहुत ही पुनीत माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस भगवान अपने चार महीने के शयन से उठते और इस शुभ समय में भक्त भगवान के जागरण पर उत्सव और उल्लास मनाते है। मान्यता है कि यह इतना पवित्र और चमत्कारी दिन होता है ​कि कुछ उपाय करने से जीव भर के लिए गरीबी दूर हो जाती है।

पढ़ें :- 22 नवम्बर 2024 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज निवेश के लिए अच्छे अवसर मिलेंगे

इस वर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर की शाम 6:46 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी 12 नवंबर को 4:14 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को ही रखा जाएगा।

 शीघ्र विवाह
यदि किसी लड़के या लड़की के विवाह की बात बार-बार खराब हो जाती है तो ऐसे लोग देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें। सुबह स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद विष्णु जी की पूजा करते समय उन्हें केसर और हल्दी या पीले चंदन से तिलक लगाएं। अब पीले फूल अर्पित करेंं। इसके बाद भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करें। इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।

कर्ज से मुक्ति
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए देवउठनी एकादशी के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद शाम को पेड़ के नीचे दीपक जलाएं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

तुलसी के पौधे में गन्ने का रस मिलाकर चढ़ाएं
कार्तिक माह में तुलसी की पूजा करने का खास महत्व है। देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में गन्ने का रस मिलाकर चढ़ाएं। इसके बाद देसी घी का दीपक जलाकर तुलसी माता की आरती करें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को कभी धन की कमी नहीं होती और जीवन से सभी कष्ट भी दूर होते हैं।

पढ़ें :- Astro Tips : धन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय , मां लक्ष्मी  की कृपा प्राप्त होगी
Advertisement