लखनऊ. देश के कई हिस्सों में भीषण बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखण्ड तक भीषण बारिश हो रही है. बारिश के कारण तबाही मची है. मौसम विभाग कि माने तो आज और कल यूपी तथा उत्तराखंड में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है.
पढ़ें :- सत्ताइस तो छोड़िए, सैंतालीस तक इंतजार कीजिए...उपचुनाव के नतीजे के बाद केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के बीच इन दोनों राज्यों में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजधानी दिल्ली व NCR में बीती रात अच्छी बारिश हुई. आज भी बारिश हो सकती है. अगले दो दिन तक यह सिलसिला बना रहने की संभावना है. इससे मौसम सुकुनदायक बना रहेगा.
तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश व तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी में बारिश से बुरा हाल है. चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. सड़क से लेकर लोगों के घरों में तक पानी भरा हुआ है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलो में अवकाश रखने का निर्देश जारी किया है.
मानसून के ताजा दौर से यूपी में अल्प वर्षा की स्थिति थोड़ी सुधर सकती है। राज्य में अब तक 45 फीसदी तक कम वर्षा हुई है, इस कारण सूखे का खतरा मंडरा रहा था.