Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ तैयार किया गया है माइक्रो प्लान : जिलाधिकारी नेहा शर्मा

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ तैयार किया गया है माइक्रो प्लान : जिलाधिकारी नेहा शर्मा

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोण्डा। यूपी (UP) में गोण्डा जिले (Gonda District) की जिलाधिकारी नेहा शर्मा (District Magistrate Neha Sharma) ने सोमवार को कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ (Developed India Sankalp Yatra) संतृप्ति अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में मोबाइल वैन के माध्यम से इसका संचालन करने के संबंध में माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025 : Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता,अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु
पढ़ें :- VIDEO : मौसी रील बनाने में थी व्यस्त, गाजीपुर में 4 साल की मासूम बच्ची की गंगा नदी में डूबने से मौत

 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा (District Magistrate Neha Sharma) ने  बताया कि 1092 ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मोबाइल बैन चलाया जाएगा। योजना के तहत चलने वाले ‘रथ’ लाभार्थियों तक पहुंचने और उनका नामांकन करेंगे।
इन योजनाओं पर प्रमुख फोकस

यह अभियान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम किसान, फसल बीमा योजना, पोषण अभियान, उज्ज्वला योजना आदि आयुष्मान भारत, जनऔषधि योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, कौशल विकास योजनाओं, विश्वकर्मा योजना जैसी योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करेगा।

पीएम मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं की संतृप्ति की आवश्यकता पर बल दिया है और कहा है कि ऐसा दृष्टिकोण किसी भी भेदभाव को दूर करता है और प्रत्येक योग्य नागरिक के लिए कल्याणकारी पहल करता है। संतृप्ति अभियान तब आया है जब सत्तारूढ़ भाजपा मोदी के नेतृत्व में अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रही है।
Advertisement