मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है। कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कार्तिक का नया अवतार देखने को मिलेगा। ये एक्टर धमाका में प्राइम टाइम एंकर की भूमिका में दिखेंगे।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन इस फिल्म में अर्जुन पाठक की भूमिका में हैं। धमाका का टीजर करीब एक मिनट का है जिसमें वो कह रहे हैं- मैं अर्जुन पाठक हूं भरोसा 24*7 से। मैं जो भी कहूंगा सच कहूंगा।
मेकर्स के मुताबिक इसमें अर्जुन पाठक एक फ्रस्टेटेड न्यूज एंकर है। एक फोन कॉल की वजह से उसकी जिंदगी बदल जाती है। अर्जुन पाठक को आतंकियों से बम से उड़ाने की धमकी मिलती है इसके बाद उसे लाइव जाने के लिए कहा जाता है।
इसमें कार्तिक आर्यन का अलग अवतार दिखेगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी लेकिन कब रिलीज होगी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं हुआ है। इस फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले इन्होंने नीरजा को डायरेक्ट किया है। वहीं रोनी स्क्रूवाला, अमीता माधवानी और राम माधवानी ने प्रोड्यूस किया है।