Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘चार साल में टीम से ड्रॉप नहीं हुआ और बड़े इवेंट के लिए कर दिया बाहर’ छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द

‘चार साल में टीम से ड्रॉप नहीं हुआ और बड़े इवेंट के लिए कर दिया बाहर’ छलका भारतीय क्रिकेटर का दर्द

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। टी20 विश्वकप में कप्तान विराट कोहली को अपने ट्रंप कार्ड(Trump Card) युजवेंद्र चहल की कमी साफतौर पर खली। आईपीएल के यूएई एडिशन में भी चहल ने दमदार प्रदर्शन करके अपनी दावेदारी पेश की थी, पर सिलेक्टर्स अपनी जिद्द पर डटे रहे और जो नतीजा रहा वो किसी से छुपा नहीं है। इतने बड़े टूर्नामेंट(Tournament) से ड्रॉप किए जाने को लेकर चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा।

पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

यूएई की पिचों पर ना तो वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन काम आई और ना ही रविचंद्रन अश्विन टीम की नैया को पार लगा पाए। वहीं, राहुल चाहर को तो वर्ल्ड कप में महज एक मैच खेलने का मौका मिला। चहल ने कहा, ‘मैं पिछले चार साल में ड्रॉप नहीं हुआ और उसके बाद एकदम से इतने बड़े इवेंट(Event) के लिए मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। मुझे काफी बुरा लगा। मैं दो से तीन दिन एकदम डाउन था। लेकिन, उसके बाद मुझे पता था कि आईपीएल(IPL) का दूसरा लेग बस आने ही वाला है। मैं अपने कोचों के पास गया और उनसे काफी बातचीत की। मेरी वाइफ और फैमिली ने मेरा हौसला लगातार बढ़ाया।

Advertisement