Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dilip Kumar last journey: अंतिम विदाई देने पहुंचे CM उद्धव ठाकरे और बेटे आदित्य

Dilip Kumar last journey: अंतिम विदाई देने पहुंचे CM उद्धव ठाकरे और बेटे आदित्य

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: लाखों नहीं करोड़ो दिलों पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन हर फैन के दिल में वे हमेशा जिंदा रहेंगे। आज उनके निधन की खबर मिलते ही उनके घर पर उनके तमाम चाहनेवालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई।

पढ़ें :- Video- लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का तांडव, कई हॉलीवुड हस्तियों के बंगले समेत 1000 घर जलकर खाक

बॉलीवुड और राजनीति से भी कई दिग्गज हस्तियां आज उन्हें अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंची।  दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और महाराष्ट्र राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे समेत अन्य हस्तियां उनके घर पहुंची।

पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का निधन: पार्टी में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार

ट्विटर पर दिलीप कुमार के घर की कुछ तस्वीरें भी देखें को मिली है जिसमें उद्धव ठाकरे हाथ जोड़कर सायरा बानो को नमस्कार करते नजर आए।  इसी के साथ उन्होंने पुष्पों की माला चढ़ाकर दिलीप कुमार के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त किया और उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

आपको बता दें कि आज दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन को वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र भी उनके घर पहुंचे। शोक में डूबे धर्मेंद्र ने ‘मेरा भाई चला गया’ कहकर अपना दुख व्यक्त किया। आपको बता दें कि सीएम ठाकरे ने आज घोषणा करते हुए कहा कि दिलीप कुमार को शासकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। उन्हें आज शाम 5 बजे जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

पढ़ें :- Tirupati Stampede: तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़ की असली वजह आयी सामने, 6 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान और कई घायल

 

Advertisement