HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Video- लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का तांडव, कई हॉलीवुड हस्तियों के बंगले समेत 1000 घर जलकर खाक

Video- लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का तांडव, कई हॉलीवुड हस्तियों के बंगले समेत 1000 घर जलकर खाक

Los Angeles Fire: अमेरिका के लिए नए साल की शुरुआत बेहद खराब रही है। जनवरी के शुरू होते ही कई हमलों की घटनाएं सामने आयी थीं। जिसके बाद कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जगलों में आग का तांडव देखने को मिल रहा है। यहां पर तेज हवाओं के कारण जंगल में फैली आग ने जंगलों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतों और आलीशान बगलों को अपनी चपेट में ले लिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Los Angeles Fire: अमेरिका के लिए नए साल की शुरुआत बेहद खराब रही है। जनवरी के शुरू होते ही कई हमलों की घटनाएं सामने आयी थीं। जिसके बाद कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के जगलों में आग का तांडव देखने को मिल रहा है। यहां पर तेज हवाओं के कारण जंगल में फैली आग ने जंगलों से लेकर ऊंची-ऊंची इमारतों और आलीशान बगलों को अपनी चपेट में ले लिया है।

पढ़ें :- Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस में लाख कोशिश के बाद भी आग पर क्यों नहीं पाया जा सका है काबू, सामने आ रही ये बड़ी वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉस एंजेलिस के जंगल की आग मंगलवार को तेज हवाओं के चलते बेकाबू हो गयी। कुछ स्थानों पर हवाओं की रफ्तार 97 किलोमीटर प्रति घंटा होने की वजह से आग की लपटें तेजी से फैलीं। इस भयानक आपदा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 1,000 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। हॉलीवुड हिल्स भी इसकी चपेट में आ चुका है। वहीं, लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने मकान छोड़कर भाग रहे हैं।

पढ़ें :- Oscar Awards 2025 Nomination : ऑस्कर अवॉर्ड की रेस में सूर्या की Kanguva समेत इन पांच इंडियंस फिल्मों ने पेश की दावेदारी

बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैल चुकी है। सबसे पहले आग पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी, जिसने बढ़ते-बढ़ते ईटन और हर्स्ट के जंगलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अब आग आसपास के जंगलों जैसे लीडिया, वुडली और सनसेट तक फैल गई है, जिसने रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले लिया है। इस दौरान कई हॉलीवुड हस्तियों के बंगले जलकर खाक हो गए हैं।

आग की लपटों के बीच हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों के लिए भागना पड़ा है। यहां तक चिंगारियां गिरने से हड़बड़ी में लोगों ने अपने वाहन छोड़ दिए, लोग पैदल भागते नजर आए और सड़कों पर जाम लग गया। बुधवार को लास एंजेलिस काउंटी में लगभग 1,88,000 घरों में बिजली की व्यवस्था ठप रही। हवा की रफ्तार भी बढ़कर 129 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...