नई दिल्ली: देश में हर ओर डर और चिंता का माहौल बना हुआ है मगर इस बीच दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी (सिनेमा और भोजपुरिया दर्शकों को राहत भरी खबर देने के साथ ही अपने फैंस को एंटरटेन करना भी शुरु कर दिया है।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
आपको बता दें हाल ही में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ कोविड पॉजिटिव हो गए थे लेकिन अब उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और वापस आते ही उन्होंने लोगों को एंटरटेन करना भी शुरू कर दिया है।
हम बात कर रहे हैं उनके एक वीडियो की जिसे दिनेश लाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में निरहुआ ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक पुराने ऑडियो पर इंस्टाग्राम रील बनाया है।
हालांकि वीडियो में सावधानी के तहत वो मास्क लगाए हुए भी नजर आ रहे हैं। दरअसल इस वीडियो में लालू प्रसाद यादव का मीडियाकर्मी के साथ एक पुराना संवाद चल रहा है जिसमें वो पत्रकार की बात से नाराज होकर उसे मुक्का मारने की बात कह रहे हैं। इस इंस्टा रील का फैंस जमकर आनंद ले रहे है और निरहुआ की तारीप भी कर रहे हैं।