Monalisa VIDEO: महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा (Monalisa) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए नजर आ रही हैं और उनका परिवार उन्हें संभाल रहा है. मोनालिसा का ये वीडियो उस समय आया जब उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका वीडियो वायरल होते ही लोग रिएक्शन दे रहे हैं.
पढ़ें :- Monalisa थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय करती आई नजर, बिकिनी तस्वीरें हुई वायरल
इंस्टाग्राम पर ‘मोनालिसा 0007’ के नाम से बने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो घर के अंदर अपनी फैमिली के साथ बैठी हुई हैं और इसके बाद बाहर आती हैं तो रोने लगती हैं. इस पर उनके फैमिली के मेंबर्स उन्हें संभालते हैं. वीडियो को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि वो कहीं जा रही हैं और विदाई के समय इमोशनल हो जाती हैं.
मोनालिसा के इस वीडियो वायरल होते ही लोग रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स उनके रोने को डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी से जोड़कर देख रहे हैं. बताते चलें कि फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा को एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जा रहा है कि सनोज मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने काम दिलाने के नाम पर एक महिला के शारीरिक शोषण किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि सनोज मिश्रा ने उनका तीन बार गर्भपात करवाया है. गौरतलब है कि मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में साइन किया था. मोनालिसा अक्सर बॉलीवुड के तमाम गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.