Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Divya Khosla Kumar ने शादी को लेकर की खुलकर बात, कहा- मैं एक फाइटर हूं…

Divya Khosla Kumar ने शादी को लेकर की खुलकर बात, कहा- मैं एक फाइटर हूं…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई : एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) एक एक्ट्रेस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। दिव्या प्रोफेशनल (Divya Professional) लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं। दिव्या ने टी सीरीज (Divya T series) के मालिक भूषण कुमार संग शादी रचाई है। दिव्या जल्द ही फिल्म ‘सावी’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनके साथ हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर हैं।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

हाल ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस बीच दिव्या ने एक इवेंट में कई मुद्दों पर बात की। दिव्या ने कहा कि मैं बहुत थिक स्किन वाली हूं। मैं एक फाइटर हूं। मुझे जिंदगी में किसी भी चीज से डर नहीं लगता है। मैं बाहरी दुनिया के शोर का खुद पर प्रभाव नहीं पड़ने देती। पिछले साल ‘यारियां 2’ फ्लॉप हुई, मगर जिसने भी मेरी फिल्म देखी उसने मेरे काम को सराहा। मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं एक्ट्रेस बनूं।


वे चाहते थे कि मैं शादी करके सेटल हो जाऊं। ऐसे में अपने करिअर को पीछे छोड़ना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मेरी फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ के बाद मेरी शादी हो गई थी। मैं उस समय बहुत यंग थी, जब मुझे करिअर छोड़कर शादी करके घर बसाना पड़ा।


इंडस्ट्री को लेकर जिस प्रकार की बातें सामने आती थीं उस कारण मेरे पेरेंट्स इंडस्ट्री को पसंद नहीं करते थे। वो चाहते थे कि मैं एक हैप्पी और सिक्योर लाइफ जिऊं। मैंने जल्दी शादी की, क्योंकि मैं एक अच्छी बेटी बनना चाहती थी। मेरी अरेंज मैरिज थी। दिव्या और भूषण की शादी को 19 साल हो चुके हैं। कुछ समय पहले दोनों के तलाक को लेकर कई खबरें चल रही थीं, जो निराधार निकलीं।

पढ़ें :- कैलाश खेर के ‘हे री सखी मंगल गाओ री’ गीत की कहानी जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे माथा, शादी में इस गाने का धड़ल्ले से होता है इस्तेमाल
Advertisement