Diwali 2024 : हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली (Diwali) इस साल 31 अक्टूबर को मनायी जाएगी। कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाने वाली दीपावली (Diwali) के दिन मां लक्ष्मी का विशेष पूजन किया जाता है। दीवाली पर पूजा करने साथ ही ज्योतिष के अनुसार कुछ खास उपाय करने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती और माता लक्ष्मी की कृपा (Lakshmi’s grace) हमेशा आप पर बनी रहेगी। आइये जानते है।
पढ़ें :- Diwali Pujan Shubh Muhurat: जानिए कब है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त? इस तरह करें पूजा-अर्चना
सभी कमरे में शंख और घंटी बजानी चाहिए
दीवाली के दिन पूजा करने के बाद घर के सभी कमरे में शंख और घंटी बजानी चाहिए, इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
हनुमान मंदिर में तेल का दिया जलाएं
दिवाली के लिए तेल का दीया जलाएं और उसमें एक लौंग डालकर हनुमान जी की सामने रखें। आप किसी हनुमान मंदिर में जाकर भी ऐसा कर सकते हैं।
पीली कौड़ियां
दीपावली के दिन लक्ष्मीपूजन के समय पीली कौड़ियां भी रखनी चाहिए, इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं।
झाड़ू दान
दीवाली के दिन किसी मंदिर में झाड़ू दान करें। यदि महालक्ष्मी का मंदिर है तो वहां गुलाब के खुशबू वाली अगरबत्ती भी दान करें।
पढ़ें :- Diwali Puja : दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी को अर्पित करें उनके प्रिय भोग, शुभ और फलदायी माना जाता है
हल्दी के गांठ की भी पूजा
लक्ष्मी पूजन के समय हल्दी के गांठ की भी पूजा करें और उस हल्दी को उस जगह पर रखें जहां आपने पैसे रखे हैं।
नया झाड़ू खरीदें
दिवाली के दिन नया झाड़ू खरीदें और इससे घर की सफाई करें। जब झाड़ू का काम नहीं हो तो उसे छुपाकर रखें।
पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें
दीवाली अमावस्या के दिन ही होती है, इस दिन पीपल के पेड़ में जल डालने से शनि दोष और कालसर्प दोष दूर होता है।
लक्ष्मी पूजन
रात में लक्ष्मी पूजन के समय घी का बड़ा दीपक जलाएं और उसमें नौ बत्तियां बनाकर लक्ष्मी जी के सामने रखें।