नई दिल्ली। दीवाली (Diwali) के त्यौहार को देखते हुए बाजारों में अभी से दुकानें सजने लगी हैं। कुम्हार ने मिट्टी के दीए और मिट्टी के खिलौने बनाने शुरु कर दिए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जो खेलने की उम्र में चाक पर मिट्टी के दीए बनाते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है और लोग इस वीडियो (Video) को देखकर भावुक हो रहे हैं। इन सभी का ये मानना है कि जिस उम्र में इस छोटे से बच्चे को खेलना और पढ़ाई करना चाहिए, उस उम्र में वो मिट्टी के बर्तन बना रहा है।
पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद
Pls remember him this #Deepavali..@hvgoenka @RoflGandhi_ @Cryptic_Miind @vijaita @suhasinih pic.twitter.com/UTTPLPJfDN
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) October 17, 2021
पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
वायरल वीडियो (Viral Video) को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा (IPS officer Rupin Sharma) ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- दीवाली (Diwali) पर मुझे याद रखा… वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटा सा बच्चा चाक पर बड़ी खूबसूरती से मिट्टी के दीए बना रहा है। उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि उसे मिट्टी के बर्तन बनाने का काफी अनुभव है, लेकिन इस वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया है।
इस वीडियो को अब तक लगभग चार हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गरीबी कुछ भी करवाती है। दूसरे यूजर ने लिखा- कला आपको भूख से मरने नहीं देगी। किसी भी प्रकार की विपत्ति में बच्चे को जीवित रहने के लिए भीख मांगने की आवश्यकता नहीं होगी।