नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा स्कूटर प्रेमियों के लिए बेहतरीन आफर ले के आयी है। होंडा अपने एक्टिवा के स्कूटरों पर सौ प्रतिशत का फाइनेंस कर रही है। इस स्कूटर की खरीद पर कैशबैक के साथ ही आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है। देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर खरीदने का ये शानदार मौका है। कंपनी ने इस स्कूटर में 109.51 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है।
पढ़ें :- Citroen C3 Aircross Crash Test : क्रैश टेस्ट में फेल हुई सिट्रोन सी3 एयरक्रॉस , सुरक्षा के लिए मिले इतने अंक
जो कि 7.79 पीएस की पावर और 8.79 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि बीएस4 मॉडल के मुकाबले इसके पावर में थोड़ी गिरावट आई है लेकिन कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज तकरीबन 10 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
होंडा की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार ग्राहक इस स्कूटर को महज 2,499 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस करवा सकते हैं। इतना ही नहीं, ये स्कूटर 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर 100 प्रतिशत फाइनेंस के साथ भी उपलब्ध है। इस स्कूटर के साथ 5,000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।