Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बैटरी में पानी डालते समय न करें ये बड़ी भूल, खराब हो जाएगा आपका इन्वर्टर

बैटरी में पानी डालते समय न करें ये बड़ी भूल, खराब हो जाएगा आपका इन्वर्टर

By Abhimanyu 
Updated Date

Inverter Battery Water Refilling Tips: पावर कट के समय इन्वर्टर बड़े काम आता है, इसके जरिये आप अपने कई इलेक्ट्रिक होम अप्लायंस या ऑफिस के इलेक्ट्रिक मशीनों को बिना बिजली के चला सकते हैं। हालांकि, आपका इन्वर्टर ज्यादा समय तक सही ढंग से काम करता रहे तो इसके लिए उसकी केयर भी जरूरी है। जिसमें सबसे अहम है इन्वर्टर की बैटरी में पानी को रिफिल करना, लेकिन इसको लेकर कुछ सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी है। नहीं तो आपका इन्वर्टर जल्द ही खराब हो जाएगा।

पढ़ें :- New Trifold Phone: 10 सितंबर को लॉन्च होगा तीन हिस्सों में मुड़ने वाला फोन, 7 लाख से ज्यादा हो चुके हैं प्री-ऑर्डर

बैटरी में पानी रिफिल करते समय ध्यान रखें ये बातें

1- इन्वर्टर बैटरी में अगर समय-समय पानी न डाला जाए तो इससे न सिर्फ बैटरी खराब हो जाएगी, बल्कि आग लगने का खतरा भी रहता है। ऐसे में पानी डालने के 45 दिन बाद बैटरी का पानी का लेवल चेक करते रहें।

2-इन्वर्टर बैटरी में सिर्फ डिस्टिल वाटर का इस्तेमाल करें। नल का पानी, RO वाटर इस्तेमाल करने की गलती बैटरी की लाइफ खत्म कर सकती है। सामान्य पानी में नमक पाया जाता है जो मानव शरीर के लिए तो ठीक है लेकिन इन्वर्टर बैटरी को ये खराब कर सकती है।

3-बैटरी के लिए कम पानी डालले के साथ-साथ ज़्यादा पानी डालना भी नुकसानदेह साबित हो सकता है। हर बैटरी पर एक मार्क होता है, और अगर आप ग्रीन मार्क के ऊपर जाते हैं तो इसका मतलब आप एसिड को इन्वर्टर में ज़्यादा मिला रहे हैं। साथ ही सेफ्टी के लिए इन्वर्टर की वायरिंग पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए।

पढ़ें :- Apple Watch Series 10 की 9 सितंबर को होगी एंट्री; लॉन्च से पहले स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स लीक
Advertisement