Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Care of woolen and warm clothes: भूलकर भी ऊनी और गर्म कपड़ों को इस तरह न धुलें, इन ट्रिक को फॉलो करके चलेंगे सालों साल

Care of woolen and warm clothes: भूलकर भी ऊनी और गर्म कपड़ों को इस तरह न धुलें, इन ट्रिक को फॉलो करके चलेंगे सालों साल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Care of woolen and warm clothes: सर्दियों की शुरुआत बस होने को है। ऐसे में कई घरों में सर्दी से बचने की तैयारियां शुरु हो गई हैं। जैसे गर्म कपड़ों को निकाल कर धुलना और गर्म रजाई और कंबल आदि को धूप दिखाना। कई लोगो को गर्म कपड़ों की देखभाल करने का सही तरीका नहीं पता होता है जिसके चलते बहुत कम समय में ही गर्म कपड़ों में से धागे, रोएं आदि निकलने लगते है साथ ही रंग भी फीका हो जाता है।

पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

Image Source Google

ऊनी कपड़े बेहद नाजुक होते है इसलिए इनको रखने और धोने का तरीका आम कपड़ों से काफी अलग होता है। गर्म कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी है कि उनसे नमी को दूर रखा जाए। साथ ही धोने, सुखाने और प्रेस करने का भी तरीका अलग होता है। अगर आप ऊनी और गर्म कपड़ों को सही ढंग से रखेंगे तो यह कई साल तक चलेंगे।

Image Source Google

पढ़ें :- PM मोदी ने जमुई में 6600 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पिछली सरकारों ने अति पिछड़ी आदिवासी जनजातियों की कोई परवाह नहीं की
Advertisement