Hair Care Tips: अक्सर स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने की जल्दी में कई महिलाएं और लड़कियां गीले बालों में ही कंघी करने लगती है। गीले बालों में कंघी करने और सुलझाने से बाल डैमेज होने का खतरा रहता है। गीले बालों में कंघी करने से बाल बेजान और कमजोर होने लगते है।
पढ़ें :- शैंपू के बाद हेल्दी और शाईनी और स्मूथ बालों के लिए जरुरी होता है कंडीशनर
गीले बालों में कंघी करने से स्कैल्प कमजोर हो जाती है। क्योंकि इस दौरान स्कैल्प के पोर फुले होते है इस दौरान कंघी करने से बाल कमजोर हो जाते है। जिससे बाल जड़ों से टूटने लगते है। इसलिए बाल सूखाने के बाद ही कंघी करें।
कंघी करने का होता है ये सही तरीका
हेयर वॉश करने के बाद बालों में सीरम लगाएं। इससे बाल मुलायम हो जाएंगे। इसके बाद भी बाल उलझे हो जो कंघी से सुलझाने की बजाय इसे पहले उंगिलयों से अलग अलग करें। फिर बालों को दो हिस्सों में बांट लें। इससे आप बहुत ही आराम से कंघी भी कर लेगी और बाल टूटेंगे भी कम।